Advertisement
Advertisement
Advertisement

'लाला' शाहिद अफरीदी के नाम हो सकता है T20I का सबसे हैरत भरा रिकॉर्ड, लॉर्ड्स के मैदान पर करेंगे कमाल

31 मई। लॉर्ड्स (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स के मैदान पर आज वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के बीच चैरिटी टी- 20 मैच खेला जाना है। इस ऐतिहासिक टी- 20 मैच में वर्ल्ड इलेवन टीम की कप्तानी महान शाहिद अफरीदी करने वाले हैं। शाहिद

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat May 31, 2018 • 15:12 PM
'लाला' शाहिद अफरीदी के नाम हो सकता है T20I का सबसे हैरत भरा रिकॉर्ड, लॉर्ड्स के मैदान पर करेंगे कमाल
'लाला' शाहिद अफरीदी के नाम हो सकता है T20I का सबसे हैरत भरा रिकॉर्ड, लॉर्ड्स के मैदान पर करेंगे कमाल (Twitter)
Advertisement

31 मई। लॉर्ड्स (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स के मैदान पर आज वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के बीच चैरिटी टी- 20 मैच खेला जाना है। इस ऐतिहासिक टी- 20 मैच में वर्ल्ड इलेवन टीम की कप्तानी महान शाहिद अफरीदी करने वाले हैं।

शाहिद अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आईसीसी के इस मैच में अफरीदी अपनी भागीदारी देने वाले हैं।  PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

Trending


आजका यह मैच इंटरनेशनल स्टेटस के साथ खेला जाएगा। ऐसे में लाला शाहिद अफरीदी के पास एक खास रिकॉर्ड बनानें का मौका होगा।

आजके इस ऐतिहासिक मैच में यदि शादिज अफरीदी अपनी गेंदबाजी के बल पर 3 विकेट लेने में सफल रहे तो टी- 20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। 

शाहिद अफरीदी के नाम इस समय 97 टी- 20 इंटरनेशनल विकेट लेने का कमाल दर्ज है। उम्मीद है कि लाला आज अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाएंगे और इतिहास रचेंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement