जनवरी 31, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पिछले काफी समय से अपने खराब प्रदर्शन से जूझ रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरों पर एक संकेत दिया है। इससे पहले उनके संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने कहा है कि अब वह फ्रीलांस क्रिकेटर बनकर दुनिया भर की विभिन्न लीग में खेलने का लुत्फ उठाना चाहते हैं। बड़ा खुलासा: वेटर ने सुधारी थी ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन की बल्लेबाजी, जरूर जानें
गौरतलब है कि कराची विश्वविद्यालय के समारोह के दौरान अफरीदी ने कहा कि मैं जितना क्रिकेट खेलना चाहता था, खेल चुका हूं। और अब मैं लीग में खेलने पर ध्यान लगाना चाहता हूं और इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं।
ऐसी अटकले हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अफरीदी को विदाई मैच खेलने का मौका दे सकती है। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने इस बात को मान लिया है कि वह देश के लिए अपना अंतिम मैच खेल चुके हैं।
