मंगलवार (19 सितंबर) को अंबानी परिवार ने अपने घर पर गणेश चतुर्थी को सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई सितारे भी पहुंचे हुए थे और उन्हीं में शाहिद कपूर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और ईशान किशन भी थे। इस दौरान जब शाहिद कपूर का फोटो सेशन हो रहा था तभी पीछे से हार्दिक, क्रुणाल और ईशान आ गए और शाहिद की फोटो खराब हो गई।
शाहिद को जब पता लगा कि पीछे से ये तीनों आ गए हैं तो उन्होंने समझदारी दिखाते हुए खुद को उनके फ्रेम से अलग कर दिया और वो वहां से हट गए। इस दौरान शाहिद और पांड्या ब्रदर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और ये वीडियो देखने के बाद फैंस शाहिद कपूर की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं।
शाहिद इस मौके पर नीले और सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहनकर पहुंचे थे। अंबानी परिवार द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी पूजा मुंबई में उनके घर एंटीलिया में हुई। पूजा में शाहिद कई सितारों के साथ शामिल हुए। इनमें सलमान खान, शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी समेत अन्य कई लोग भी शामिल थे।