आईपीएल सीजन -13 के 24वें मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने हैं। कोलकाता की टीम के मालिक शाहरुख खान हैं और पंजाब की टीम की मालकिन प्रीति जिंटा हैं। ऐसे में अगर आप इस मुकाबले को वीर (शाहरुख) और जारा (प्रीति जिंटा) के बीच जंग कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। इस मुकाबले के दौरान बेशक स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए शाहरुख और प्रीति मैदान पर मौजूद रहेंगे। ऐसे में दोनों टीमों पर अपने मालिकों की मौजूदगी में जीत हासिल करने का दबाव होगा और जो टीम इस मैच में दबाव को अच्छे से झेलने में कामयाब रहेगी, अंत में वो ही विजेता होगी।
अगर इस सीजन की बात करें तो अभी तक प्रीति जिंटा की टीम के हाथ निराशा ही लगी है जबकि केकेआर के मालिक शाहरुख खान अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट होंगे। केकेआर ने इस सीजन में अभी तक पांच मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है.
कोलकाता की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब की टीम 6 में से 5 मैच हार कर प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है. के ऐल राहुल की कप्तानी में पंजाब की टीम ने इस सीजन में अपने प्रशंसकों को निराश किया है। ऐसे में अब अगर पंजाब ने केकेआर के खिलाफ कोई गलती की, तो इस टूर्नामेंट में वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। अबु धाबी में खेले जाना वाला ये मुकाबला केकेआर से ज्यादा पंजाब के लिए जरूरी होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में किंग्स किस कॉम्बिनेशन के साथ जाते हैं क्योंकि ये टीम अपने पहले मुकाबले से लेकर अब तक अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन की खोज पूरी नहीं कर सकी है.