Shai Hope (Twitter)
17 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। शाई होप के तूफानी अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने सिलहट में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश के 129 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 10.5 ओर में 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर बहुत आसानी से मैच जीत लिया। देखें स्कोरकार्ड
होप ने 23 गेंदों में 3 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 55 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जो कि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
इस मामले में होप ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, पॉल स्टर्लिंग और स्टीफन माइबर्ग को पीछे छोड़ा। इन तीनों बल्लेबाजों ने 17 गेंदों में टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक बनाया है।