Advertisement

374 रन बनाकर भी हारी वेस्टइंडीज, कैप्टन शाई होप बोले- 'मैं हारते नहीं देख सकता'

नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हराकर उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की कगार पर पहुंचा दिया है। इस शर्मनाक हार के बाद शाई होप भी काफी निराश दिखे।

Advertisement
374 रन बनाकर भी हारी वेस्टइंडीज, कैप्टन शाई होप बोले- 'मैं हारते नहीं देख सकता'
374 रन बनाकर भी हारी वेस्टइंडीज, कैप्टन शाई होप बोले- 'मैं हारते नहीं देख सकता' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 27, 2023 • 09:52 AM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 18वें मैच में नीदरलैंड ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हरा दिया। वेस्टइंडीज की इस हार ने उन्हें लगभग वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने की रेस से बाहर कर दिया है। अब कोई करिश्मा ही वेस्टइंडीज को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप तक पहुंचा सकता है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 27, 2023 • 09:52 AM

इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 374 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था लेकिन गिरते-पड़ते नीदरलैंड की टीम भी इस स्कोर तक पहुंच गई और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने लोगान वैन बीक (Logan van Beek) की चमत्कारिक बल्लेबाजी की बदौलत 30 रन बना दिए और नीदरलैंड की तरफ से फिर गेंदबाजी करने भी वैन बीक ही आए और उन्होंने 0.5 ओवर में मात्र 8 रन देकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

Trending

वेस्टइंडीज की टीम को यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर ये उनके साथ हुआ क्या। वहीं, हार के बाद कप्तान शाई होप का बयान ये बताने के लिए काफी था कि उनकी टीम इस समय कैसा महसूस कर रही है। शाई होप ने मैच के बाद कहा, 'हमने बस खुद को निराश किया। मैं हमें 375 रन बनाकर हारते हुए नहीं देख सकता। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि ये काफी है। मुझे उम्मीद थी कि गेंदबाज अपना काम करेंगे लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम हार गए। तस्वीर अब हमारे सामने है। हमें और बेहतर करने की जरूरत है।'

Also Read: Live Scorecard

शाई होप के बयान में हर कैरेबियाई फैन का दर्द देखा जा सकता है और इस समय हर कोई किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहा है क्योंकि अगर वर्ल्ड कप में कैरेबियाई तड़का ना लगा तो शायद ये वर्ल्ड कप फीका ही रहेगा। इसके अलावा जीत के हीरो रहे वैन बीक की बात करें तो वो काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'मैं फिलहाल इसकी व्याख्या नहीं कर सकता। हम कुछ खास करना चाहते थे। बस स्कॉटी और तेजा जितनी अधिक बल्लेबाजी करते गए हमें उतना अधिक विश्वास होता गया। 13-14 साल से खेल रहा हूं। उस स्थिति में मैंने जितने भी मैच हारे हैं, उनमें से इस एक को जीतना बहुत संतोषजनक है।'

Advertisement

Advertisement