शाकिब अल हसन ने इन 2 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की,भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश क्र (Image Source: Google)
SHAKIB AL HASAN ANNOUNCES TEST RETIREMENT: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ गुरुवार (27 सितंबर) को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बातचीत में शाकिब ने कहा कि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वह इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं।
इसके अलावा शाकिब ने ऐलान किया कि अक्टूबर में मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे और अगर वर्तमान परिस्थितियों के कारण बांग्लादेश में वह नहीं खेल पाए तो ग्रीन पार्क में भारत के खिलाफ टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा।
शाकिब ने वनडे खेलने को लेकर भी पत्रकारों को जवाब दिया।