Advertisement
Advertisement
Advertisement

शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने तोड़ी चुप्पी

India vs Bangladesh: बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusinghe ) ने बुधवार (25 सितंबर) को ऑलराउंडर शाकिबल अल हसन (Shakib Al Hasan) के भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की पुष्टि की। यह...

Advertisement
शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा
शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 25, 2024 • 06:17 PM

India vs Bangladesh: बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusinghe ) ने बुधवार (25 सितंबर) को ऑलराउंडर शाकिबल अल हसन (Shakib Al Hasan) के भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की पुष्टि की। यह मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडिय़म में खेला जाएगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 25, 2024 • 06:17 PM

चेन्नई में पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उंगली पर लगने के बाद उनके खेलने पर संशय था। शाकिब ने नेट पर सिर्फ आठ से 10 गेंदें खेली थीं, उसके बाद अटकलें और तेज हो गईं कि उनका दूसरा टेस्ट खेलना मुश्किल है। नेट सत्र के बाद उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखते हुए, वह बहुत सहज नहीं दिखे।

Trending

शाकिब ने पहले टेस्ट में 21 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं किया। पहली पारी में उन्हें 50 ओवर के बाद आक्रामण पर लाया गया , जिसके कारण यह सवाल उठे कि क्या वह चोटिल हैं। 

हथुरुसिंघा ने बुधवार को कानपुर में मीडिया से बातचीत में कहा, “ "मैंने शाकिब के बारे में कोई शिकायत नहीं सुनी है। मैंने अपने फिजियो या किसी और से भी कुछ नहीं सुना है, इसलिए वह सिलेक्शन के लिए योग्य हैं।"

हथुरूसिंघा ने कहा कि वह शाकिब के फॉर्म से चिंतित नहीं हैं, हालांकि हाल ही में वह बल्ले से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में शाकिब ने तीन पारियों में केवल 38 रन बनाए, जबकि भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में उन्होंने केवल 32 और 25 रन की की पारी खेली

हथुरूसिंघा ने कहा, "मैं उनके (शाकिब के) प्रदर्शन से नहीं बल्कि हमारे समग्र प्रदर्शन से और हम कैसे बेहतर कर सकते थे, उससे परेशान हूं। मुझे यकीन है कि वह भी सोचते है कि वह बेहतर प्रदर्शन कर सकते है और हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि पहले टेस्ट में मिली 280 रन की विशाल जीत के साथ भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। 

Advertisement

Advertisement