India vs Bangladesh: बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusinghe ) ने बुधवार (25 सितंबर) को ऑलराउंडर शाकिबल अल हसन (Shakib Al Hasan) के भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की पुष्टि की। यह मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडिय़म में खेला जाएगा।
चेन्नई में पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उंगली पर लगने के बाद उनके खेलने पर संशय था। शाकिब ने नेट पर सिर्फ आठ से 10 गेंदें खेली थीं, उसके बाद अटकलें और तेज हो गईं कि उनका दूसरा टेस्ट खेलना मुश्किल है। नेट सत्र के बाद उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखते हुए, वह बहुत सहज नहीं दिखे।
शाकिब ने पहले टेस्ट में 21 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं किया। पहली पारी में उन्हें 50 ओवर के बाद आक्रामण पर लाया गया , जिसके कारण यह सवाल उठे कि क्या वह चोटिल हैं।