बांग्लादेश क्रिकेट में एक बड़ा विवाद सामने आया है। टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को लेकर स्पोर्ट्स एडवाइज़र आसिफ महमूद ने साफ शब्दों में कह दिया कि अब वे उन्हें देश के लिए खेलने की इजाज़त नहीं देंगे। यह बयान शाकिब के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं।
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक ढाका स्थित चैनल 24 से बातचीत में बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइज़र आसिफ महमूद ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि वे शाकिब को अब कभी भी बांग्लादेश की जर्सी पहनने की अनुमति नहीं देंगे।
दरअसल, शाकिब ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद महमूद ने आरोप लगाया कि शाकिब का रिश्ता सीधे तौर पर आवामी लीग की राजनीति से रहा है और गहराई से इससे जुड़े हुए हैं। महमूद ने साफ कहा, “हम उन्हें बांग्लादेश का झंडा लेकर खेलने नहीं दे सकते। अब मेरी सीधी हिदायत होगी कि शाकिब अल हसन कभी भी टीम के लिए न खेलें।”