डेनियल क्रिश्चियन (15 गेंदों में 39 रन) की तूफानी पारी और मिचेल स्वेपसन (3/12) की किफायती गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (7 अगस्त) को शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत है।
इस मैच में क्रिश्चियन की बल्लेबाजी देखकर सभी क्रिकेट फैंस हक्का बक्का रह गए। उन्होंने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के एक ओवर में 5 छक्के लगाने का कारनामा किया। इसी के साथ यह दूसरा मौका है जब शाकिब अल हसन ने टी-20 इंटरनेशनल के किसी मैच में एक ओवर में 30 रन से ज्यादा रन खर्च किए हो। इसी के साथ वो दुनिया के पहले गेंदबाज बने जिन्होंने दो बार टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन पिटवाए है।
शाकिब अल हसन के खिलाफ साल 2019 में जिंबाब्वे के बाएं हाथ के बल्लेबाज रेयान बर्ल ने एक ओवर में 30 रन बनाए थे। उन्होंने तब ये कारनामा पारी के 16वें ओवर में किया था।