फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अपना तीसरा खिताब जीत लिया। अर्जेंटीना की इस जीत के बाद पूरी दुनिया में लियोनेल मेस्सी के फैंस खुश हैं। इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हो गया है। अर्जेंटीना की जीत के बाद कई क्रिकेटर्स भी खुश हैं और उन्हीं में से एक हैं बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन।
शाकिब अल हसन अर्जेंटीना के काफी बड़े फैन हैं और उन्होंने इसका सबूत एक बार फिर से दिया है। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शाकिब अपनी गाड़ी में अर्जेंटीना की जर्सी पहने हुए जा रहे हैं लेकिन रास्ते में उन्हें फैंस घेर लेते हैं।
इस दौरान शाकिब भी फैंस की भीड़ में फंस जाते हैं और वो भी फैंस के साथ अर्जेंटीना की जीत का जश्न मनाने लगते हैं। इस वीडियो को फिलहाल फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, आपको बता दें कि शाकिब के अलावा दुनियाभर के कई क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अर्जेंटीना और लियोनेल मेस्सी को बधाई संदेश दिए हैं।
Shakib Al Hasan celebrating Argentina’s victory last night on the roads like this with mass people has to be one of the coolest thing on internet pic.twitter.com/GTcYtmSf9d
— Nafiu Kabir (@NafiuKaabir) December 19, 2022