बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंड शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan की गेंदबाजी पर लगा बैन हट गया है। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते महीनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद शाकिब ने टेस्ट पास कर लिया है। इससे पहले 37 साल के शाकिब ने दो बार गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट दिया था, जिसमें वह असफल रहे थे।
यह शाकिब के लिए बड़ी राहत की बात है, इस कारण उन्हें बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी नहीं चुना गया था। क्योंकि सिलेक्टर्स उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में नहीं चुनना चाहते थे। बता दें कि शाकिब का प्लान चैंपियंस ट्रॉफी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का था, लेकिन गेंदबाजी पर बैन के चलते वह टूर्नामेंट में ही हिस्सा नहीं ले सके।
इंग्लैंड में उन्होंने तीसरी बार गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट दिया, जिसमें वह पास हुए। शाकिब ने क्रिकबज से बातचीत में गेंदबाजी एक्शन टेस्ट पास करने की पुष्टि की।