VIDEO: शाकिब के सामने डेढ़ शाना बन रहे थे बाबर, ज़मीन पर ही लोट गए बाबर आज़म
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक मज़ेदार नजारा तब देखने को मिला जब बाबर आज़म बल्लेबाजी कर रहे थे और शाकिब अल हसन गेंदबाजी कर रहे थे।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 274 रनों पर सिमट गई और कई स्टार बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे। अपने घरेलू फैंस को सबसे ज्यादा निराश पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने किया जो एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।
इस मैच में भी खराब फॉर्म से गुजर रहे पूर्व कप्तान बाबर आज़म से उम्मीदें की जा रही थीं लेकिन वो इस मैच में भी नाकाम रहे। शाकिब की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 77 गेंदों में 31 रन बनाए लेकिन अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान बाबर का वो टच मिसिंग था जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इस दौरान शाकिब और बाबर के बीच एक मज़ेदार नज़ारा भी देखने को मिला।
Trending
बाबर और शाकिब की एक और क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाबर शाकिब की गेंद पर स्वीप मारने के लिए पहले से ही तैयार रहते हैं लेकिन बांग्लादेश के दिग्गज ने बाबर के इस मूव को पहले से ही पढ़ लिया था और इसी वजह से वो गेंद को छोड़ने से ठीक पहले रुक जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप बाबर आज़म पिच पर ही लोट जाते हैं। दरअसल, पहले से ही स्वीप शॉट खेलने का मन बनाने के चलते वो अपना संतुलन खो बैठे और ज़मीन पर लोट गए। ये नज़ारा देखकर बांग्लादेश के कीपर लिटन दास की हंसी भी नहीं रुकी। इस मजेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, इस टेस्ट की बात करें तो दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने पहले दिन स्टंप्स तक 2 ओवर में बिना विकेट खोये 10 रन बना लिए है। वो पाकिस्तान के स्कोर से अभी 264 रन पीछे है। स्टंप्स के समय शादमान इस्लाम 6(9) और जाकिर हसन 0(3) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। ऐसे में तीसरा दिन दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।