Shakib Al Hasan expressed his happiness after beating Australia (Image Source: Google)
बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी 20 सीरीज हारने के बाद कहा की हमारे खिलाड़ी इस सीरीज के पहले से ही काफी उत्साहित थे। इसकी वजह ये है कि एक तो दोनों देशों को आपस में कभी-कभी खेलने का मौका मिलता है, और हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी सीरीज भी नहीं जीते थे।
सोमवार को पांच मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने मेहमान टीम को 4-1 से हरा दिया। शाकिब ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और नौ रन देकर चार विकेट अपने नाम किया। यह पहली बार बार है जब बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को किसी सीरीज में हराया हो।
शाकिब के चार विकेट के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने 12 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को 62 रनों पर ऑल आउट करने में कामयाब रहें।