वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश ने बेशक श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया हो लेकिन बांग्लादेश इस मैच में जीतकर भी हार गया क्योंकि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी बांग्लादेशी टीम द्वारा की गई एक हरकत से काफी नाखुश थे। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी नोंकझोंक देखने को मिली। इसके पीछे की वजह थी एंजेलो मैथ्यूज का विवादित टाइम आउट।
मैथ्यूज़ को टाइम आउट दिए जाने के बाद ना सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि पूर्व क्रिकेटर्स ने भी शाकिब अल हसन और उनकी टीम की जमकर आलोचना की।यहां तक कि दोनों टीमों ने मैच के बाद आपस में हाथ भी नहीं मिलाया। मैच खत्म होने के बाद शाकिब और मैथ्यूज़ ने इस घटना को लेकर अपने-अपने बयान जारी किए। मैथ्यूज़ ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश की जगह कोई और टीम होती तो वो ऐसा कभी ना करती। यहां तक कि मैथ्यूज़ ने ये भी कहा कि उनके दिल में शाकिब के लिए जितनी इज्जत थी उसने सारी गंवा दी।
मैथ्यूज़ ने मैच के बाद कहा, “मेरे पास क्रीज पर पहुंचने और खुद को तैयार करने के लिए दो मिनट का समय था, जो मैंने किया और फिर ये हेल्मेट की खराबी थी। मुझे नहीं पता कि कॉमन सेंस कहां गया, क्योंकि जाहिर तौर पर ये शाकिब और बांग्लादेश के लिए अपमानजनक है, अगर वो इस तरह से क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो जाहिर तौर पर वो उस स्तर तक गिर गए हैं, मुझे लगता है कि कुछ बहुत गलत है क्योंकि कानून कहता है कि आपको दो मिनट के भीतर तैयार रहना होगा और मैं वहां दो मिनट 45 या 50 सेकंड तक था। मेरा हेलमेट टूटने के बाद भी मेरे पास पांच सेकंड और थे। अंपायरों ने भी हमारे कोचों से कहा है कि उन्होंने मेरा हेलमेट टूटते नहीं देखा। मेरा मतलब है, मैं सिर्फ अपना हेलमेट मांग रहा था।”
"It was disgraceful from Shakib Al Hasan and Bangladesh"
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 6, 2023
- Angelo Mathews After The Game #WorldCup2023 #SLvBAN #ShakibAlHasan #AngeloMathews pic.twitter.com/HWh9CWRIcy