शाकिब अल हसन भारत की धरती पर आखिरी मैच में रच सकते हैं इतिहास, हरभजन सिंह को पछाड़ने की दहलीज पर (Image Source: AFP)
India vs Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के पास शुक्रवार (27 सितंबर) से भारत के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
शाकिब अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह को पछाड़कर 15वें नंबर पर आ जाएंगे।
शाकिब ने भी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 446 मैच की 486 पारियों में 708 विकेट चटकाए हैं। वहीं हरभजन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 367 मैच की 444 पारियों में 711 विकेट दर्ज हैं।