Pakistan vs Bangladesh 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (21 अगस्त) से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल (Shakib Al Hasan) हसन के पास खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
हरभजन औऱ विटोरी को पछाड़ने का मौका
शाकिब अल हसन ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 443 मैच की 480 पारियों में 703 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 9 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। इस लिस्ट में वह हरभजन सिंह और डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ेगे, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रमश: 711 विकेट और 705 विकेट दर्ज हैं।