Advertisement
Advertisement
Advertisement

शाकिब अल हसन ने चुनी अपनी ऑलटाइम वनडे XI, 3 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक खास बातचीत में अपना ऑल टाइम वनडे इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सईद...

Shubham Shah
By Shubham Shah August 29, 2021 • 09:54 AM
Shakib Al Hasan picks his all-time ODI XI, MS Dhoni to lead
Shakib Al Hasan picks his all-time ODI XI, MS Dhoni to lead (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक खास बातचीत में अपना ऑल टाइम वनडे इलेवन का चुनाव किया है।

उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर को बतौर ओपनर रखा है। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल उनकी टीम में तीसरे स्थान पर मौजूद है। वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली को शाकिब ने चौथे स्थान पर जगह दी है। साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस इस प्लेइंग इलेवन में पांचवें स्थान पर काबिज है।

Trending


छठे स्थान पर शाकिब अल हसन ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है जो कि इस टीम के कप्तान और विकेटकीपर दोनों है। 7वें स्थान पर शाकिब अल हसन ने खुद को रखा है।

गेंदबाजी की बात करे तो श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के महान शेन वॉर्न को उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। तेज गेंदबाजों की बात करे तो पाकिस्तान के वसीम अकरम और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ इस टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल है।

शाकिब अल हसन द्वारा चुनी गई ऑलटाइम वनडे इलेवन कुछ ऐसी दिखती है -

सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, क्रिस गेल, विराट कोहली, जैक कैलिस, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्राथ


Cricket Scorecard

Advertisement