Advertisement

शाकिब अल हसन ने उठाया बड़ा कदम, अचानक वर्ल्ड कप 2023 बीच में छोड़कर लौटे बांग्लादेश

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही वापस अपने वतन बांग्लादेश लौट गए हैं। अपने मेंटर नजमुल आबेदीन फहीम के साथ ट्रेनिंग करने के चलते वह टूर्नामेंट के हीच में बांग्लादेश

Advertisement
 Shakib Al Hasan Returns Home in Middle of ICC World Cup 2023
Shakib Al Hasan Returns Home in Middle of ICC World Cup 2023 (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 26, 2023 • 11:40 AM

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही वापस अपने वतन बांग्लादेश लौट गए हैं। अपने मेंटर नजमुल आबेदीन फहीम के साथ ट्रेनिंग करने के चलते वह टूर्नामेंट के हीच में बांग्लादेश गए हैं। बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को मात दी थी, लेकिन उसके बाद लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम सिर्फ 2 पॉइंट्स के साथ टेबल में नौंवे स्थान पर काबिज है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 26, 2023 • 11:40 AM

बांग्लादेश को अपने अगले दो मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने हैं, 28 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ और 31 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बांग्लादेश को इन मुकाबलों में जीत जरूरी है। इसलिए शाकिब ने ढाका लौटकर में अपने मेंटर के साट ट्रेनिंग कनरे का फैसला लिया। वहीं बांग्लादेश की बाकी टीम कोलकाता पहुंच गई है। 

Trending

शाकिब के कोच फहीम ने क्रिकइनफो से बातचीत में कहा, “ वह आज (बुधवार) यहां पहुंचे हैं और कल और परसों ट्रेनिंग करेंगे और वापस कोलकाता लौट जाएंगे। हम उनकी बल्लेबाजी पर काम करेंगे।”

Also Read: Live Score

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब का मौजूदा वर्ल्ड कप में बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। चार पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 56 रन आए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए है। चोट के कारण वह भारत के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। 

Advertisement

Advertisement