Advertisement
Advertisement
Advertisement

शाकिब अल हसन को भारी पड़ा अंपायर से भिड़ना, लग सकता है चार मैच का बैन

ढाका प्रीमियर लीग में शुक्रवार (11 जून) को हुए मुकाबले में अंपायर को गुस्सा दिखाने के मामले में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर इस टूर्नामेंट में चार मैच का बैन लग सकता है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट समिति

Advertisement
Cricket Image for शाकिब अल हसन को भारी पड़ा अंपायर से भिड़ना, लग सकता है चार मैच का बैन
Cricket Image for शाकिब अल हसन को भारी पड़ा अंपायर से भिड़ना, लग सकता है चार मैच का बैन (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 13, 2021 • 08:05 AM

ढाका प्रीमियर लीग में शुक्रवार (11 जून) को हुए मुकाबले में अंपायर को गुस्सा दिखाने के मामले में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर इस टूर्नामेंट में चार मैच का बैन लग सकता है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट समिति के अध्यक्ष मसूदुज्जमां ने क्रिकबज से बातचीत में इसके संकेत दिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 13, 2021 • 08:05 AM

मसूदुज्जमां ने कहा, “ हमें अभी तक कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है, लेकिन हमें जानकारी मिली है कि अंपायर्स कमेटी ने चार मैच का बैन लगाने का सुझाव दिया है।” 

Trending

उन्होंने आगे कहा, “ हम बार्ड से अपील करेंगे और कहेंगे कि इस मामले की पूरी जांच की जानी चाहिए की शाकिब को ऐसा कदम उठाना पड़ा। जाबिर तौर पर यह स्वीकार्य नहीं था, लेकिन साथ ही हमें यह जानने की जरूरत की आखिरी ऐसा हुआ क्यों।”

बता दें कि चिर-प्रतिद्वंदी अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ हुए मुकाबले में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान शाकिब दो बार अंपायर से भिड़ गए थे। जिसकी वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर फैंस से इस व्यवहार के लिए मांफी मांगी थी। 

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले हुए मुकाबले में अबाहानी लिमिटेड की पारी के पांचवें ओवर में मुश्फिकुर रहीम के खिलाफ शाकिब ने एलबीडबल्यू की अपील की, जिसे अंपायर इमरान परवेज ने नकार दिया। इसके बाद शाकिब का गुस्सा फूटा और स्टम्पस पर पैर मारकर अंपायर से भिड़ गए। इसके बाद अगले ही ओवर में जब अंपायर ने बारिश के काऱण मैदान पर कवर्स मंगाए तो शाकिब अपना आपा को बैठे और तीनों स्टम्पस उखाड़कर फेंक दिए। 

इससे पहले इस टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बायो-बबल के नियमों का उलंघ्घन करने के लिए भी चेतावनी दी थी। 

शाकिब पहले भी कई विवादों से जुड़े रहे हैं। साल 2014 में स्टेडियम में दर्शक को पीटने, औऱ बिना बोर्ड की इजाजत के कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलने जाने के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 6 महीने के लिए सस्पेंड किया था। इसके बाद बुकी द्वारा अप्रोज किए जाने की जानकारी ना देने के चलते 2019 में आईसीसी ने उनपर दो साल का बैन लगाया था। 

Advertisement

Advertisement