Cricket Image for शाकिब अल हसन को भारी पड़ा अंपायर से भिड़ना, लग सकता है चार मैच का बैन (Image Source: Twitter)
ढाका प्रीमियर लीग में शुक्रवार (11 जून) को हुए मुकाबले में अंपायर को गुस्सा दिखाने के मामले में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर इस टूर्नामेंट में चार मैच का बैन लग सकता है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट समिति के अध्यक्ष मसूदुज्जमां ने क्रिकबज से बातचीत में इसके संकेत दिए हैं।
मसूदुज्जमां ने कहा, “ हमें अभी तक कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है, लेकिन हमें जानकारी मिली है कि अंपायर्स कमेटी ने चार मैच का बैन लगाने का सुझाव दिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “ हम बार्ड से अपील करेंगे और कहेंगे कि इस मामले की पूरी जांच की जानी चाहिए की शाकिब को ऐसा कदम उठाना पड़ा। जाबिर तौर पर यह स्वीकार्य नहीं था, लेकिन साथ ही हमें यह जानने की जरूरत की आखिरी ऐसा हुआ क्यों।”