Shakib Al Hasan (IANS)
लंदन, 30 अक्टूबर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा अपने ऊपर दो साल का बैन लगने के बाद बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की विश्व क्रिकेट समिति से इस्तीफा दे दिया है। आईसीसी ने मंगलवार को शाकिब अल हसन पर दो साल का बैन लगा दिया। इनमें एक साल निलंबन का है। एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी।
एमसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, "मेरिलबोन क्रिकेट क्लब आज इसकी पुष्टि करता है कि शाकिब अल हसन एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति से हट गए हैं।"
हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अक्टूबर 2017 में एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति से जुड़े थे। उन्होंने सिडनी और बेंगलुरू में हुए बैठकों में हिस्सा भी लिया था।