शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम ने अफगानिस्तान को एशिया कप के तीसरे मैच में जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया। ऐसे में अफगानिस्तान को एक बार फिर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन वो बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के सामने फिसड्डी साबित हुए और आउट होने से पहले 18 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बना सके।
इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को अटैक करने की कोशिश की लेकिन चुस्त-चालाक शाकिब के आगे उनकी हीरोगिरी नहीं चली। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने क्रीज़ से बाहर निकलकर शाकिब की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को छू भी नहीं पाए। वो क्रीज़ से इतनी दूर जा चुके थे कि वापस ही नहीं लौट सके और विकेटकीपर मुशफिकर रहीम ने औपचारिकता पूरी करते हुए उनकी गिल्लियां बिखेर दी।
इस तरह से स्टंप आउट होने के बाद निराशा गुरबाज़ के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी। गुरबाज़ का बड़ा विकेट लेने के बाद शाकिब एंड कंपनी खुशी से झूम उठी। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, अगर एशिया कप की बात करें तो ये ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान का आखिरी मैच है और अगर मोहम्मद नबी की टीम बांग्लादेश को भी हरा देती है तो वो सुपर-4 में चले जाएंगे।
— Bleh (@rishabh2209420) August 30, 2022