Advertisement
Advertisement
Advertisement

शाकिब अल हसन की पत्नी ने कहा-'मेरे पति को विलेन बनया जा रहा है'

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 में अपनी हरकत की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। ढाका प्रीमियर लीग में किए गए अपने बर्ताव के चलते शाकिब अल हसन की चौतरफा आलोचना हो

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma June 12, 2021 • 13:10 PM
Cricket Image for शाकिब अल हसन की पत्नी ने कहा-'मेरे पति को विलेन बनया जा रहा है'
Cricket Image for शाकिब अल हसन की पत्नी ने कहा-'मेरे पति को विलेन बनया जा रहा है' (Shakib Al Hasan and his wife)
Advertisement

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 में अपनी हरकत की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। ढाका प्रीमियर लीग में किए गए अपने बर्ताव के चलते शाकिब अल हसन की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस बीच उनकी पत्नी उम्मे अहमद शिशिर (Umme Ahmed Shishir) ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करके अपने पति का बचाव किया है। 

उम्मे अहमद शिशिर ने लिखा, 'मैं इस घटना को वैसे ही एंजॉय कर रही हूं जैसा कि मीडिया कर रही है। जो लोग आज की घटना की साफ तस्वीर देख पाए उनका सपोर्ट पाकर अच्छा लग रहा है। कम कम किसी में तो मुश्किल हालात के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत है। हालांकि ये देखना दुखद है कि मुख्य मुद्दे को मीडिया द्वारा दफन कर दिया गया है।'

Trending


उम्मे अहमद शिशिर ने आगे लिखा, 'जो गुस्सा दिखा सिर्फ उसे हाइलाइट किया गया है। असल मसला अंपायर का फैसला था जो नजरों में आया। हेडलाइन सच में दुखद है। मेरे मुताबिक ये उनके खिलाफ एक साजिश है ताकि उन्हें हर हालात का विलेन साबित किया जा सके। अगर आप क्रिकेट लवर हैं तो अपने एक्शन को लेकर सतर्क रहें।'

यह था वाक्या: मुशफिकुर रहीम को नॉटआउट दिए जाने से शाकिब अल हसन इतने ज्यादा नाराज हो गए कि बीच मैदान उन्होंने अपना आपा खो दिया। शाकिब अल हसन गुस्से से अंपायर की ओर ऐसे दौड़े जैसे वो उन्हें मारने जा रहे हों। इसके बाद शाकिब ने तेजी से विकेट पर लात मारी और अंपयार को डराने की भी कोशिश की।

शाकिब अल हसन यहीं नहीं रुके इसके बाद अगले ही ओवर में एक बार फिर वह अंपायर की ओर गुस्से से बढ़े और विकेट को निकालकर फेंक दिया। शाकिब को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उनका मानसिक संतुलन पूरी तरह से हिल चुका है।


Cricket Scorecard

Advertisement