इस बात में कोई शक नहीं है कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है। शाकिब की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है। उन्होंने कई बार बांग्लादेश के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। हालांकि यह दिग्गज क्रिकेटर काफी गुस्सैल स्वभाव का भी है जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। शाकिब अब किसी और चीज को लेकर चर्चा में बने हुए है।
शाकिब अब अवामी लीग का हिस्सा बनकर राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं। शाकिब ने 2024 के आम चुनावों के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है और इस कार्यक्रम का एक बेहद मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शाकिब को मंच पर जम्हाई लेते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो किसी चुनाव प्रचार अभियान जैसा लग रहा है। इस दौरान कुछ युवा फैंस मंच पर चढ़ गए और उनके साथ सेल्फी लेने लगे, जिस पर उन्होंने बेहद उदासीन प्रतिक्रिया जाहिर की।
— Tasha (@asTr0N0) January 5, 2024
आपको बता दे कि शाकिब प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। अभियानों का हिस्सा बनने के कारण शाकिब को क्रिकेट के मैदान से ब्रेक लेना पड़ा। वो न्यूज़ीलैंड दौरे का हिस्सा नहीं बने, जहां टीम उनके बिना चमकी। टीम ने पहली बार न्यूज़ीलैंड की धरती पर वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर इतिहास रचा।