Shakib Al Hasan (IANS)
ढाका, 31 अक्टूबर | बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशराफुल का मानना है कि हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर लगा बैन सिस्टम के लिए चौंकाने वाली घटना है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में पांच साल का बैन झेलने वाले अशरफुल अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब अगले 12 महीने शाकिब के लिए काफी मुश्किल होने वाले हैं।
अशरफुल ने क्रिकइंफो से कहा, "हमारे मामले अलग है। उन्होंने सट्टेबाजी की जानकारी प्रशासन को नहीं दी जबकि मैं पूरी तरह से स्पॉट फिक्सिंग में शामिल था।"