Advertisement
Advertisement
Advertisement

बैन खत्म होने के बाद शाकिब अल हसन इस सीरीज से कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

ढाका, 12 अगस्त | बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो को भरोसा है कि शाकिब अल हसन एक बार जब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे तो उन्हें लय में आने में समय नहीं लगेगा। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 12, 2020 • 17:17 PM
Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan (Twitter)
Advertisement

ढाका, 12 अगस्त | बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो को भरोसा है कि शाकिब अल हसन एक बार जब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे तो उन्हें लय में आने में समय नहीं लगेगा। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, शाकिब का प्रतिबंध 29 अक्टूबर को खत्म हो रहा है और वह इसके तुरंत बाद बांग्लादेश टीम में वापसी कर सकते हैं।

Trending


बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा लगभग तय है और शाकिब का इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज में खेलना तय है।

वेबसाइट ने डोमिंगो के हवाले से लिखा है, "हमें उम्मीद है कि हमारे सभी खिलाड़ी फिट हैं। हां फिटनेस को लेकर उनको कुछ पैमाने मानने होंगे। हमें शाकिब के लिए कुछ गेम टाइम का इंतजाम करना होगा, साथ ही बाकी खिलाड़ियों के लिए भी।"

उन्होंने कहा, "इंटरनेशनल स्तर पर बिना किसी तरह का क्रिकेट के वापसी करना मुश्किल है। मुझे लगता है कि हमें उनके लिए कुछ मैच के मौके बनाने होंगे। वह विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और लय में जल्दी वापसी करेंगे, लेकिन फिटनेस एक अहम चीज है।"


Cricket Scorecard

Advertisement