मोहम्मद समी ()
कोलकाता, 4 मई (CRICKETNMORE): भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा है कि अगर बंगाल के गेंदबाज मोहम्मद समी फिट होते हैं तो वह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की प्राथमिकता हैं। गांगुली ने अपने इस बयान के पीछे समी के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किए गए प्रदर्शन का हवाला दिया है।
गांगुली ने कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच ईडन गरडस स्टेडियम में खेले जा रहे मैच से इतर कहा, "समी ने कल के मैच में शानदार प्रदर्शन किया। जिस गेंद पर डेविड वार्नर आउट हुए वह शानदार थी।"
उन्होंने कहा, "अगर वह फिट होते हैं तो टीम की प्राथमिकता हैं। उनको लेकर कोई संशय नहीं है।" स्पोर्ट्स एंकर अर्चना विजया ने ट्विटर ट्रोलर्स की लगाई क्लास, हुई सबकी बोलती बंद