Advertisement
Advertisement
Advertisement

जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा अर्धशतक, भारत के गेंदबाजों की हालत हुई खराब

11 अगस्त। भारत ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहले सत्र में मेजबान इंग्लैंड के चार विकेट 89 रनों पर ही चटका दिए। पहला दिन बारिश के कारण धुलने के बाद दूसरे

Advertisement
जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा अर्धशतक, भारत के गेंदबाजों की हालत हुई खराब
जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा अर्धशतक, भारत के गेंदबाजों की हालत हुई खराब (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 11, 2018 • 05:50 PM

11 अगस्त। लंच के बाद इंग्लैंड बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर ने इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया और टीम के स्कोर को 200 रन पर पहुंचा दिया है। स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 11, 2018 • 05:50 PM

जॉनी बेयरस्टो ने अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक जमा दिया है। अभी तक इंग्लैंड के केवल 5 विकेट ही गिरे हैं। इंग्लैंड की टीम अबतक 93 रन भारत से आगे हो गई है।

Trending

भारत ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहले सत्र में मेजबान इंग्लैंड के चार विकेट 89 रनों पर ही चटका दिए। पहला दिन बारिश के कारण धुलने के बाद दूसरे दिन बारिश के कारण आधे दिन का ही खेल हो सका था। आधे दिन में ही इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन के पांच विकटों के दम पर भारत को 107 रनों पर समेट दिया था। स्कोरकार्ड

दूसरे दिन हालांकि मौसम बदला हुआ है और गेंदबाजों को उस तरह की मदद नहीं मिल रही है जैसी पहले दिन मिल रही थी। अपनी पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम हालांकि बदली हुई स्थिति में भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 28 के कुल स्कोर पर केटन जेनिंग्स (11) के रूप में खो दिया। जेनिंग्स को मोहम्मद शमी ने पवेलियन की रहा दिखाई। 

दूसरे सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक (21) चार रन बाद ईशांत ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। 

पदार्पण कर रहे ओली पोप ने बिगड़ती दिख रही स्थिति में संयम के साथ बल्लेबाजी की और कप्तान जोए रूट के साथ टीम को संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। पोप 77 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। उन्होंने 38 गेंदों की पारी में तीन चौके मारे। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

जोए रूट को शमी ने आउट किया और इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। जॉनी बेयर्सटो चार रनों पर नाबाद हैं। इंग्लैंड को भारत की बराबरी करने से 18 रन दूर है। 

Advertisement

Advertisement