बांग्लादेश ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज जीत के साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है क्योंकि बंगाल टाइगर्स ने पहली बार पाकिस्तान को किसी टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है। इस सीरीज हार के बाद पाकिस्तान में भूचाल सा आ गया है जबकि शान मसूद ने भी अपनी टीम को फटकार लगाई है।
शान मसूद ने मैच के बाद कहा, "बेहद निराश, हम घरेलू सत्र के लिए उत्साहित थे। ऑस्ट्रेलिया जैसी ही कहानी रही है, हमने अपने सबक नहीं सीखे। हमने सीखा कि हम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन काम खत्म नहीं कर रहे थे, ये कुछ ऐसा है जिस पर हमें काम करने की ज़रूरत है। मेरे कार्यकाल में ऐसा 4 बार हुआ है कि जब हम हावी थे, तब हमने टीम को मुकाबले में पीछे छोड़ दिया। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में फिटनेस के मामले में कुछ और चाहिए।"
आगे बोलते हुए मसूद ने कहा, "हमने पहले टेस्ट में 4 तेज़ गेंदबाज़ों को खिलाया और इसका कारण ये था कि हमें लगा कि तीन लोगों के लिए कार्यभार बहुत ज़्यादा होगा और ये इस मैच में साबित हुआ जब हमने प्रत्येक पारी में एक तेज़ गेंदबाज़ खो दिया। मुझे लगता है कि इस टेस्ट मैच में भी, सिर्फ़ 3 गेंदबाज़ और 2 स्पिनर होना कम था, हम एक और तेज़ गेंदबाज़ के साथ खेल सकते थे। पहली पारी में 274 रन एक अच्छा स्कोर था। मैं और सैम लिटन की तरह और रन बना सकते थे। लेकिन हमें उनके 26/6 पर होने पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। ये कुछ ऐसा है जिस पर हमें काम करने की ज़रूरत है और जल्दी से जल्दी काम करना चाहिए।"