Cricket Image for शेन बॉन्ड ने दिया भारतीय फैंस को डर का डोज़, कहा- 'अगर न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता, तो (Image Source: Google)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। ये महामुकाबला 18 जून से साउथैम्पटन में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच से पहले न्यूज़ीलैंड के पूर्व महान तेज़ गेंदबाज़ शेन बॉन्ड ने भारतीय फैंस को डरा दिया है।
बॉन्ड का मानना है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में टॉस जीत जाती है तो कीवी गेंदबाज़ भारतीय टीम को सस्ते में निपटा देंगे। अगर साउथैम्पटन का मौसम देखें, तो तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलने वाली है। ऐसे में अगर बॉन्ड की भविष्यवाणी सच हुई तो करोड़ों भारतीय फैंस का दिल एक बार फिर टूट सकता है।