Twitter War: चेपॉक की पिच पर कई दिग्गज उठा रहे हैं सवाल, लेकिन वॉर्न ने दिया टीम इंडिया का साथ
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। भारतीय गेंदबाज़ पहली पारी में इंग्लैंड पर पूरी तरह से हावी नजर आ रहे हैं लेकिन इसी बीच दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने चेपॉक की पिच को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी मार्क वॉ और केविन पीटरसन ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की जा रही पिच की जमकर आलोचना की है लेकिन इन सबके उलट ऑस्ट्रेलिया के महान लैग स्पिनर शेन वॉर्न ने इंग्लैंड टीम को ही लताड़ लगाते हुए भारतीय टीम का साथ दिया है।
Trending
इस दौरान वॉर्न और वॉन के बीच ट्विटर पर ज़ोरदार जंग भी देखने को मिली जहां पूर्व इंग्लिश कप्तान इंग्लैंड की दयनीय स्थिति के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराते हुए नजर आए। वहीं, शेन वॉर्न ने वॉन के हर ट्वीट का जवाब देते हुए भारतीय टीम का साथ दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर वॉर्न ट्रेंड करने लगे।
आइए देखते हैं कि दिग्गज किस तरह से चेपॉक की पिच पर सवाल उठा रहे हैं और वॉर्न ने किस तरह से भारतीय टीम का बचाव किया।
I’m all for a good contest between bat and ball in test match cricket but this pitch in Chennai is unacceptable at test match level. You can’t have the ball going through the top of the surface on day 1 from the main part of the pitch. Ie not from the footmarks.
— Mark Waugh (@juniorwaugh349) February 14, 2021Reality bites, as have India’s spinners. Pant, Ashwin and Foakes outstanding today. Pitch very tricky but worth repeating point made y’day, it has been very tricky from the start. Toss not decisive
— Mike atherton (@Athersmike) February 14, 2021It’s entertaining cricket as things are happening all the time but let’s be honest this Pitch is a shocker .. Not making any excuses as India have been better but this isn’t a Test Match 5 day prepared Pitch ... #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 14, 2021Come on maaaaaate ! The last few days of the 1st test, the wicket started exploding & no one said a word about the pitch when India had no chance. At least this test it’s been the same for both teams from ball one. Eng bowled poorly & Rohit, Pant and Jinx showed how to bat. https://t.co/lx31k7BqCl
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 14, 2021Such a brave wicket to prepare for a Test match IN India when India are down in the series.
— Kevin Pietersen (@KP24) February 14, 2021
If India had lost the toss, they’d have gone down 2-0.
Very very brave!
Well tossed, @imVkohli