Advertisement
Advertisement
Advertisement

4 साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के लिए शेन वॉर्न पर होगी करोड़ों रुपये की बरसात

मेलबर्न, 9 दिसम्बर | ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने बताया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स में उनकी छोटी सी हिस्सेदारी थी, जिससे भविष्य में उनको इससे करोड़ों रुपये की कमाई होगी। ...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 09, 2019 • 15:24 PM
Shane Warne
Shane Warne (IANS)
Advertisement

मेलबर्न, 9 दिसम्बर | ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने बताया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स में उनकी छोटी सी हिस्सेदारी थी, जिससे भविष्य में उनको इससे करोड़ों रुपये की कमाई होगी। 

वॉर्न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान के लिए 2008 से 2011 तक खेले थे। हेराल्ड सन की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर्न का राजस्थान के मालिकों के साथ करार हुआ था कि वह जितने भी साल आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे उसमें हर साल उन्हें 0.75 की हिस्सेदारी मिलेगी।

Trending


अखबार ने वॉर्न के हवाले से लिखा है, "यह मेरे करार का हिस्सा था क्योंकि मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका था और संन्यास से लौटकर आया था। उन्होंने मुझसे टीम की कप्तानी करने, कोच और क्रिकेट टीम को अपने मनमुताबिक चलाने को कहा था। मेरे ऊपर ही सभी जिम्मेदारी थीं।"

वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान ने पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था।

वॉर्न ने कहा, "हम उसमें अंडरडॉग्स थे, किसी ने हमें जीत का दावेदार नहीं माना था।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement