Advertisement

शेन वॉर्न एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट समिति में हुए शामिल, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की ली जगह

लंदन, 24 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को बुधवार को एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट समिति में शामिल किया गया है। वह इस समिति में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रोड मार्श का स्थान लेंगे जिन्होंने छह साल के

Advertisement
Shane Warne
Shane Warne (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 24, 2018 • 09:29 PM

लंदन, 24 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को बुधवार को एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट समिति में शामिल किया गया है। वह इस समिति में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रोड मार्श का स्थान लेंगे जिन्होंने छह साल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 24, 2018 • 09:29 PM

समिति के चेयरमैन माइक गेटिंग ने एक बयान में कहा, "हम शेन वॉर्न को समिति में शमिल कर खुश हैं। उनके पास अच्छा खासा अनुभव है। निश्चित तौर पर वह खेल के कई मुद्दों पर अपना अनुभव साझा करेंगे।"

Trending

उन्होंने कहा, "मैं रोड मार्श का भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो छह साल बाद पद छोड़कर जा रहे हैं।"  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

मैरीलेबोन क्रिकेट समिति (एमसीसी) की इस समिति में सौरव गांगुली, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग, इयान बिशप और ब्रेंडन मैक्कलम शामिल हैं। इसके अलावा महिला खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स भी हैं। 

वॉर्न ने अपनी नियुक्ति पर कहा, "एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट समिति का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह क्रिकेट के लिए अच्छा समय है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में काफी गहरी चर्चा होगी। मैं समिति में अपना योगदान देने के लिए तैयार हूं।"

Advertisement

Advertisement