24 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के दुनिया के सबसे बड़े लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने एक लिस्ट जारी किया है जिसमें वो तमामा देश से एक – एक मनपसंद बल्लेबाजों को चुना है। वार्न की इस लिस्ट में वो खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ वार्न खेल चुके हैं। मोहम्मद शमी ने महानतम कपिल देव को पछाड़ा
शेन वार्न ने अपनी इस लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी जगह दी है। वार्न ने तेंदुलकर के बारे में कहा है कि सचिन इस युग के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं । वार्न ने तेंदुलकर के बारे में कहा है कि सचिन किसी भी परिस्थिती में किसी भी गेंदबाज के सामने बड़े ही आराम के साथ बल्लेबाजी किया करते थे। उनपर किसी भी प्रकार का दबाव कोई भी गेंदबाज नहीं डाल सकता था। भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी
वार्न ने सचिन के अलावा नवजोत सिंह सिद्दू के बारे में भी बयान देते हुए कहा कि सिद्दू बड़े ही आक्रमक रहते थे. वार्न ने कहा कि सिद्दू स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ धमाकेदार खेल खेला करते थे। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ वो लंबे शॉट आसानी से लगा दिया करते थे।