Advertisement

ये हैं शेन वार्न के मनपसंद बल्लेबाज, भारत का यह दिग्गज भी शामिल

24 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के दुनिया के सबसे बड़े लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने एक लिस्ट जारी किया है जिसमें वो तमामा देश से एक – एक मनपसंद बल्लेबाजों को चुना है। वार्न की इस लिस्ट में वो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 24, 2016 • 15:55 PM
ये हैं शेन वार्न के मनपसंद खिलाड़ी, भारत का यह दिग्गज भी शामिल
ये हैं शेन वार्न के मनपसंद खिलाड़ी, भारत का यह दिग्गज भी शामिल ()
Advertisement

24 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के दुनिया के सबसे बड़े लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने एक लिस्ट जारी किया है जिसमें वो तमामा देश से एक – एक मनपसंद बल्लेबाजों को चुना है। वार्न की इस लिस्ट में वो खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ वार्न खेल चुके हैं। मोहम्मद शमी ने महानतम कपिल देव को पछाड़ा

शेन वार्न ने अपनी इस लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी जगह दी है।  वार्न ने तेंदुलकर के बारे में कहा है कि सचिन इस युग के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं । वार्न ने तेंदुलकर के बारे में कहा है कि सचिन किसी भी परिस्थिती में किसी भी गेंदबाज के सामने बड़े ही आराम के साथ बल्लेबाजी किया करते थे। उनपर किसी भी प्रकार का दबाव कोई भी गेंदबाज नहीं डाल सकता था। भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी

Trending


वार्न ने सचिन के अलावा नवजोत सिंह सिद्दू के बारे में भी बयान देते हुए कहा कि सिद्दू बड़े ही आक्रमक रहते थे. वार्न ने कहा कि सिद्दू स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ धमाकेदार खेल खेला करते थे। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ वो लंबे शॉट आसानी से लगा दिया करते थे।

आपको बता दें कि वार्न  का परफॉर्मेंस भारत के खिलाफ कोई खास नहीं रहा था उन्होंने भारत के खिलाफ14 टेस्ट मैचों में 47.18 की निराशाजनक औसत के साथ केवल 43 विकेट ही झटक सकने में कामयाब रहे थे।

वेस्टइंडीज टीम के तरफ से वार्न ने ब्रायन लारा को अपना मनपसंद बल्लेबाज माना है और साथ ही पाकिस्तान टीम के तरफ से उनका पसंदीदा बल्लेबाज सईद अनवर हैं।  बांग्लादेश के तरफ से वार्न का मनपसंद बल्लेबाज मोहम्मद अशरफ़ुल हैं।

शेन वार्न की मनपसंद खिलाड़ी इस प्रकार हैं- शेन वॉर्न ने जो टीम चुनी है वह कुछ इस तरह है:

भारत - सचिन तेंदुलकर, इंग्लैंड - ग्रहम गूच, न्यूज़ीलैंड - मार्टिन क्रो, वेस्टइंडीज़ - ब्रायन लारा, साउथ अफ़्रीका - हैंसी क्रोनिए/जैक्स कैलिस, पाकिस्तान - सईद अनवर, श्रीलंका - अरविंदा डीसिल्वा, ज़िम्बाब्वे - डेव हॉटन, बांग्लादेश - मोहम्मद अशरफ़ुल

शेन वार्न एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने मनपसंद खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS