IND vs ENG: क्या सच होगी शेन वॉर्न की भविष्यवाणी? दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन लंच तक चार
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन लंच तक चार विकेट पर 39 रन बनाए हैं और वह अभी भारत से 290 रन पीछे चल रहा है।
इस टेस्ट के दूसरे दिन के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने एक बड़ी भविष्यवाणी की थी और लंच तक उनकी भविष्यवाणी सच साबित होती हुई नजर आ रही है।
Trending
दरअसल, वॉर्न ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था, 'चेन्नई में इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट में आज के खेल के लिए मेरी भविष्यवाणी ! भारत 359 रन पर ऑलआउट हो जाएगा और इंग्लैंड को 157 रन पर ऑलआउट करने के बाद चाय के बाद फिर से बल्लेबाजी करेगा।'
My prediction for today’s play in the second test between England and India in Chennai !!! India all out 359 and batting again by no later than tea - after bowling England out for 157 !!! @nassercricket @isaguha @harbhajan_singh @MichaelVaughan @robkey612 @SkyCricket @FoxCricket
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 14, 2021
अगर लंच तक इंग्लैंड का स्कोर देखें तो वॉर्न की भविष्यवाणी बिल्कुल सच होती दिख रही है लेकिन इंग्लैंड की टीम अगर 157 रन तक भी पहुंचती है तो भी उन्हें बेन स्टोक्स के बल्ले से रन चाहिए होंगे।