IPL: बटलर को मांकड़ आउट करने पर अश्विन पर भड़के राजस्थान के मेंटर शेन वॉर्न, जमकर सुनाई खरी-खोटी
26 मार्च,(CRICKETNMORE)। जयपुर में खेले गए आईपीएल 2019 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ आउट कर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान औऱ गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन विवादों में फंस...
26 मार्च,(CRICKETNMORE)। जयपुर में खेले गए आईपीएल 2019 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ आउट कर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान औऱ गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन विवादों में फंस गए हैं। इस पर राजस्थान रॉयल्स के मेंटर शेन वॉर्न ने अश्विन को जमकर लताड़ लगाई है।
दरअसल अश्विन पारी का 13वां ओवर करने आए औऱ पांचवीं गेंद पर उनके गेंद फेंकने से पहले ऩॉन स्ट्राइकर छोर पर मौजूद बटलर क्रीज से बाहर निकल गए थे। अश्विन ने गेंद ना फेंककर गिल्लियां बिखेर दी औऱ बटलर को मांकड़ (रनआउट का तरीका) कर दिया। रिप्ले देखकर थर्ड अंपायर ने बटलर को आउट करार दिया।
Trending
इसके बाद वॉर्न भड़क गए औऱ उन्होंने कई ट्वीट कर अश्विन की क्लास लगाई।
So disappointed in @ashwinravi99 as a Captain & as a person. All captains sign the #IPL wall & agree to play in the spirit of the game. RA had no intention of delivering the ball - so it should have been called a dead ball. Over to u BCCI - this a not a good look for the #IPL
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 25, 2019
वॉर्न ने ट्वीट किया, “रविचंद्रन अश्विन एक खिलाड़ी और व्यक्ति के तौर पर बहुत निराश किया। सभी कप्तान #IPL दीवार पर हस्ताक्षर करते हैं और खेल की भावना से खेलने के लिए सहमत होते हैं। अश्विन का गेंद डालनें का कोई इरादा नहीं था। इसलिए उसे डेड बॉल दिया जाना चाहिए था। ओवर टू यू बीसीसीआई, ये आईपीएल के लिए अच्छा नहीं है।”
As Captain of your side - you set the standard of the way the team wants to play & what the team stands for ! Why do such a disgraceful & low act like that tonight ? You must live with yourself & FYI - it’s to late to say sorry Mr Ashwin. You will be remembered for that low act https://t.co/jGif2TOnjI
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 25, 2019
इसके बाद दो और ट्वीट कर वॉर्नर ने अश्विन को काफी खरीखोटी सुनाई ।
Last point on the embarrassing & disgraceful act of @ashwinravi99 ! This win at all costs mentality has got to stop & the integrity of the game along with the spirit of the game must be of the most importance, as we need to set examples to the young boys & girls playing cricket !
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 25, 2019
क्या होता है मांकड़
क्रिकेट में रन आउट के इस तरीके को मांकड़ आउट कहते हैं। जिसका नाम भारत के महान क्रिकेटर वीनू मांकड़ से जुड़ा है। वीनू मांकड़ ने साल 1947 में टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को इस तरह से रन आउट किया था। जिसके बाद से इसे मांकड़ कहा जाता है।
What the !!! I doubt if this can be given out even by the rule book
— T R B Rajaa (@TRBRajaa) March 25, 2019
The way I see it he was not stepping out too much!!! Batsman looks "in" when the bowler was in his release stride! Hayden said it right & the game changed there !!! Not fair even by school standards ! #Mankad pic.twitter.com/Aq2VMwVyz1