टी-20 क्रिकेट में किसी ऑलराउंडर का टीम में होना हमेशा से टीम को दुगना फायदा देता है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉटसन भी उन्हीं खतरनाक ऑलराउंडरर्स में शुमार है जिन्होंने वर्ल्ड की कई टी-20 लीग में अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी के कमाल से टीम को मैच जीताये है।
आईपीएल के इतिहास में भी शेन वॉटसन ने कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किए है। साल 2008 में शेन वॉटसन ने अपने आईपीएल के सफर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की। राजस्थान की टीम उस साल शेन वार्न के कप्तानी में आईपीएल चैंपियन भी बनी और तब शेन वॉटसन ने टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से बेजोड़ प्रदर्शन किया था।
इस आईपीएल स्टार ने उस साल 15 मैचों में 472 रन बनाने के साथ-साथ 17 विकेट भी चटकाए थे जिसके लिए उन्हें "मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड भी मिला। राजस्थान रॉयल्स में साल 2008 से 2015 तक खेलने के बाद 2016 में वॉटसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ जुड़े। लेकिन वो आरसीबी की टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं पाएं।
