IPL STARS - एक नजर शेन वॉटसन के आईपीएल रिकॉर्ड पर
टी-20 क्रिकेट में किसी ऑलराउंडर का टीम में होना हमेशा से टीम को दुगना फायदा देता है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉटसन भी उन्हीं खतरनाक ऑलराउंडरर्स में शुमार है जिन्होंने वर्ल्ड की कई टी-20 लीग में अपने गेंदबाजी और...
टी-20 क्रिकेट में किसी ऑलराउंडर का टीम में होना हमेशा से टीम को दुगना फायदा देता है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉटसन भी उन्हीं खतरनाक ऑलराउंडरर्स में शुमार है जिन्होंने वर्ल्ड की कई टी-20 लीग में अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी के कमाल से टीम को मैच जीताये है।
आईपीएल के इतिहास में भी शेन वॉटसन ने कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किए है। साल 2008 में शेन वॉटसन ने अपने आईपीएल के सफर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की। राजस्थान की टीम उस साल शेन वार्न के कप्तानी में आईपीएल चैंपियन भी बनी और तब शेन वॉटसन ने टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से बेजोड़ प्रदर्शन किया था।
Trending
इस आईपीएल स्टार ने उस साल 15 मैचों में 472 रन बनाने के साथ-साथ 17 विकेट भी चटकाए थे जिसके लिए उन्हें "मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड भी मिला। राजस्थान रॉयल्स में साल 2008 से 2015 तक खेलने के बाद 2016 में वॉटसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ जुड़े। लेकिन वो आरसीबी की टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं पाएं।
साल 2018 में वो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़े। चेन्नई के साथ जुड़ने के बाद वॉटसन की बल्लेबाजी में और निखार आया और उन्होंने 2018 के आईपीएल में 555 रन बनाएं जिसमें दो शतक शामिल है। 2019 में उनके बल्ले से 398 रन निकलें। साल 2008 के अलावा उनको 2015 में भी "मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड" भी मिला है।
इस बार भी वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल है। इस बार उनपर एक बार फिर से अपने टीम को विजेता बनाने की जिम्मेदारी होगी। वॉटसन ने आईपीएल इतिहास में कुल 134 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 3575 रन बनाने के साथ-साथ 92 विकेट हासिल किये है।
Shane Watson IPL Records
- Matches- 134
- Not Out- 15
- Runs- 3575
- Highest Score- 117*
- Average- 31.08
- Strike Rate- 139.54
- Centuries(100s)- 4
- Half Centuries(50s)- 19
- Fours- 343
- Sixes- 177
- Catches -38
- Wickets- 92