Shane Watson ने कर दी भविष्यवाणी, बोले, 'CSK और RCB में से ये टीम जीतेगी Virtual Eliminator'
शेन वॉटसन ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। वॉटसन ने भविष्यवाणी करते हुए ये बताया है कि सीएसके और आरसीबी में से कौन सी टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी।
IPL 2024 के लिए तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अभी भी प्लेऑफ के लिए एक जगह बची है और ये जगह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) में से कोई एक टीम अपनी नाम कर सकती है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। वॉटसन ने भविष्यवाणी करते हुए ये बताया है कि सीएसके और आरसीबी में से कौन सी टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी।
शेन वॉटसन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सीएसके को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम कहा। उन्होंने कहा, 'प्लेऑफ के लिए अभी भी एक जगह बची है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बड़ा मैच होगा। मेरा दिल कहता है कि सीएसके ये मैच जीतेगी।'
Trending
इतना ही नहीं, शेन वॉटसन ने ये भी कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का भी ये आखिरी मैच हो सकता है, लेकिन वो ये नहीं चाहते कि ऐसा हो। हालांकि वॉटसन ने अपनी बात रखते हुए ये साफ कर दिया है कि उनके अनुसार ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स जीत जीतेगी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
Here’s my prediction for the IPL 2024 playoff chances of CSK and RCB! As a former player for both teams, I know them well. With RCB winning 5 in a row and CSK needing a win, this is their chance to secure a playoff spot! I have a feeling CSK will make it to the playoffs! What’s… pic.twitter.com/vNNjeVt9gW
— Shane Watson (@ShaneRWatson33) May 18, 2024
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि शेन वॉटसन या क्रिकेट से जुड़े कोई भी दिग्गज चाहे कुछ भी कहें, लेकिन वर्तमान समय में सिर्फ सीएसके के पास ही नहीं, बल्कि आरसीबी के पास भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है। हालांकि इसके लिए आरसीबी को एक अंतर से सीएसके को मैच हराना होगा। आरसीबी ने टूर्नामेंट में काफी अच्छा कमबैक किया है और अब टीम भी लय में दिख रही है ऐसे में ये हो सकता है कि वो सीएसके को पराजित करके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बने। हालांकि ऐसा होगा या नहीं ये तो समय ही बताएगा।