ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा 'बिग फाइव' बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे रखा है। उन्होंने नवंबर 2019 के बाद से टेस्ट मैचों में शतक नहीं बनाया है। वॉटसन ने आईसीसी के मासिक पॉडकास्ट के नए एपिसोड में कोहली को, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट से आगे रखा है।
आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में कहा, "दुनिया के मौजूदा नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुस्चागने ने 26 टेस्ट मैच खेले हैं और औसत 54.31 से रन बनाए हैं, लेकिन वह इस लिस्ट से बाहर हैं, क्योंकि इस 'बिग फाइव' में 40 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों का जिक्र किया गया।"
वॉटसन ने 33 वर्षीय कोहली को अनौपचारिक 'बिग फाइव' में सबसे ऊपर रखा है, बाबर आजम दूसरे स्थान पर हैं, स्मिथ, विलियमसन और रूट उसी क्रम में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। कोहली ने 101 टेस्ट की 171 पारियों में 49.95 की औसत से 8043 रन बनाए हैं, बाबर ने 40 टेस्ट की 71 पारियों में 45.98 के औसत से 2851 रन बनाए हैं, जबकि स्मिथ 85 मैचों की 151 पारियों में 8010 रन बनाकर 59.77 की औसत से तीसरे स्थान पर हैं।