4 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2017 के शुरूआती मैचों विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तानी करेंगे। टीम ने एक मीडिया रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए टीम इंडिया के कप्तान जब तक कंधे की चोट से पूरी तरह फिट नहीं हो जाते तब वॉटसन आरसीबी की कप्तानी करेंगे। आईपीएल में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके वॉटसन निलंबित टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।
इससे पहले आरसीबी के हेड कोच डेनियल विटोरी ने संकेत दिए थे कि कोहली की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स टीम की कप्तानी करेंगे। लेकिन पीठ की चोट के कारण डी विलियर्स का आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में खेलना मुश्किल है। पीठ की चोट के चलते ही डी विलियर्स इस शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए मूमेटम वन डे कप का फाइनल मैच नहीं खेल पाए थे।