Advertisement

36 साल के शेन वॉटसन ने IPL फाइनल में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

मुंबई, 28 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंदों में 117 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार खिताब दिलाने वाले शेन वॉटसन ने

Advertisement
Shane Watson's century in IPL final creates historic record
Shane Watson's century in IPL final creates historic record (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2018 • 10:55 AM

मुंबई, 28 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंदों में 117 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार खिताब दिलाने वाले शेन वॉटसन ने कहा है कि उनकी यह पारी विशेष है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2018 • 10:55 AM

हैदराबाद ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को चेन्नई ने वॉटसन के बेहतरीन शतक के दम पर 18.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Trending

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

मैच के बाद मैन ऑफ द मैच वॉटसन ने कहा, " यह विशेष सीजन रहा है। पिछले सीजन के बाद मौका मिलना मेरे लिए अविश्वसनीय था। आज रात मेरे लिए सभी चीजें अच्छी रहीं। लेकिन इस बड़े मैच में यह पारी खेलना मेरे लिए विशेष रहा।"

हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में वॉटसन को काफी परेशान किया। इस पर भुवनेश्वर की तारीफ करते हुए वॉटसन ने कहा, "वो 10 गेंदों के बाद मेरी कोशिश लय हासिल करने की थी। भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की। हमें पहले छह ओवरों में विकेट नहीं गंवाने थे। एक बार गेंद जब स्विंग नहीं हो रही थी तब हमारे लिए आसानी हो गई थी।"

वॉटसन का यह इस सीजन में दूसरा शतक था। वह आईपीएल फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह एक आईपीएल सीजन में दो शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement