शार्दुल ठाकुर के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
भारत ने द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। जीत के लिए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड
भारत ने द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। जीत के लिए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड दूसरी पारी 210 रन पर सिमट गई।
भारत की इस जीत में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ऑलराउंड प्रदर्शन से अहम रोल निभाया। शार्दुल ने पहली पारी में 57 रन औऱ दूसरी पारी में 60 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में पहली पारी में एक और दूसरी पारी में दो विकेट अपने खाते में डाले।
Trending
शार्दुल पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारत की टेस्ट जीत में दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है और वह दोनों पारियों में 1 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
Shardul Thakur becomes the first player to score 50+ runs and pick 1+ wickets in both innings of an Indian Test win.#ENGvIND
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 6, 2021
बता दें कि ठाकुर ने दूसरी पारी में रोरी बर्न्स और जो रूट का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया है। वहीं उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 31 गेंदों में अर्धशतक ठोका था, जो इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक था।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार (10 सितंबर) से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।