VIDEO : शार्दुल का अजीबोगरीब शॉट देखकर झूम उठा ड्रेसिंग रूम, कोहली भी बोल उठे Wow
जोहानिसबर्ग टेस्ट भारतीय टीम के लिए जैसा भी रहा हो लेकिन ये मैच शार्दुल ठाकुर को हमेशा याद रहेगा। पहली पारी में 7 विकेट लेने के बाद शार्दुल ने दूसरी पारी में बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान
जोहानिसबर्ग टेस्ट भारतीय टीम के लिए जैसा भी रहा हो लेकिन ये मैच शार्दुल ठाकुर को हमेशा याद रहेगा। पहली पारी में 7 विकेट लेने के बाद शार्दुल ने दूसरी पारी में बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान दिया। मार्को जानसेन की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 24 गेंदों में 28 रन बनाए।
अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने कई आतिशी शॉट खेले लेकिन उनके बल्ले से एक ऐसा शॉट भी निकला जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम खुश हो गया और कप्तान कोहली तो Wow तक कह गए। शार्दुल का ये शॉट प्वाइंट की तरफ था और ये शॉट खेलते हुए उन्होंने अपनी दोनों टांगों को काफी खोल दिया।
Trending
इस अजीबोगरीब शॉट पर चौका लगाकर उन्होंने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। ड्रेसिंग रूम में विराट के अलावा मयंक अग्रवाल, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी थे जो इस शॉट से मंत्रमुग्ध नजर आए।
Shardul Thakur Boundary and Virat kohli Laughing #SAVSIND pic.twitter.com/22rcsQqjeK
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) January 5, 2022
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
वहीं, अगर इस टेस्ट की बात करें तो भारत ने दूसरी पारी में 200 से ज्यादा की लीड हासिल कर ली है और अब यहां से दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथी पारी में 200 से ऊपर का स्कोर बनाना आसान नहीं रहने वाला है।