भारत बनाम श्रीलंका 2017 ()
31 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वन डे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना है। पहले तीन वन डे मैचों में जीत हासिल कर विराट कोहली ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है।
भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। केदार जाधव, यजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार की जगह मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। शार्दुल इस मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट टीम में भी तीन बदलाव किए गए हैं। आज के मुकाबले में श्रीलंका की कप्तानी की जिम्मेदारी लसिथ मलिंगा को सौंपी गई है।
लाइव स्कोर: भारत बनाम श्रीलंका (चौथा वन डे)