Advertisement

Lord शार्दुल ने दिखाया अपना जलवा, ऐसे किया ब्रैंडन किंग को क्लीन बोल्ड,देखें VIDEO

IND और WI के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शार्दुल ने शानदार गेंद डालते हुए ब्रैंडन किंग को बोल्ड कर दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 27, 2023 • 20:57 PM
Lord शार्दुल ने दिखाया अपना जलवा, ऐसे किया ब्रैंडन किंग को क्लीन बोल्ड,देखें VIDEO
Lord शार्दुल ने दिखाया अपना जलवा, ऐसे किया ब्रैंडन किंग को क्लीन बोल्ड,देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शानदार गेंद डालते हुए ब्रैंडन किंग (Brandon King) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ठाकुर ने उन्हें जल्दी आउट करते हुए तगड़ा झटका दे दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना है जिसे ठाकुर ने सही साबित कर दिया है। 

पारी का 9वां ओवर करने आये ठाकुर ने तीसरी गेंद आगे डाली जो टप्पा खाने के बाद तेजी से अंदर गयी। वहीं किंग क्रीज पर खड़े रह गए और गेंद ने मिडिल स्टंप उड़ा दिया। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज किंग ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 17 रन बनाये। ठाकुर की जिस गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हुए उसे वो बिल्कुल भी नहीं पढ़ पाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 23 ओवर में 114 के स्कोर पर ढेर हो गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट कुलदीप यादव को मिले। वहीं 3 विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में गए। एक-एक विकेट हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर को मिले। 

Trending


टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, "हम पहले फील्डिंग करेंगे, कोई विशेष कारण नहीं। हम कुछ अलग चीज़ें आज़माने जा रहे हैं। हम वर्ल्ड कप में क्लियर माइंडसेट के साथ उतरना चाहते हैं। हमारे लिए नतीजे भी अहम हैं। कई बार हम अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाते हैं लेकिन रिजल्ट हमारे लिए महत्वपूर्ण होते हैं। हमारे पास चार सीमर और दो स्पिनर हैं।"

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हर सीरीज बहुत मायने रखती है। हमें जीतने के लिए प्रत्येक गेम और प्रत्येक सीरीज खेलनी होगी। अब एक टॉप टीम के खिलाफ ऐसा करने का अच्छा मौका है। हमारे पास कुछ अच्छे स्पिनर भी हैं। हम सतह पर अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे। हमें यह पक्का करने की ज़रूरत है कि हम आकलन करें और एक अच्छा स्कोर खड़ा करें। ओशेन थॉमस, अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर और कीसी कार्टी बाहर हैं।"

टीमें 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन:  शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती।


Cricket Scorecard

Advertisement