इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा लेकिन निचले क्रम ने टीम इंडिया की लाज बचा ली और 191 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान भारतीय पारी के हीरो रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर जिन्होंने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई।
शार्दुल ठाकुर ने इंग्लिश बॉलर्स की जमकर कुटाई की और सिर्फ 31 गेंदों पर हाफ सेंचुरी ठोक दी। उनकी इस आतिशी पारी के दौरान फैंस का खूब मनोरंजन हुआ और उन्हें चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली। ठाकुर ने मैदान के चारों ओर रन बटोरते हुए 3 छक्के और सात चौके लगाए।
एक समय ऐसा लग रहा था कि शार्दुल भारत को शायद 250 के आसपास ले जाएंगे लेकिन वो जैसे ही 190 के स्कोर पर आउट हुए पूरी भारतीय टीम सिर्फ 191 रनों पर आउट हो गई। शार्दुल की बल्लेबाज़ी देखकर ऐसा लग रहा था कि वो किसी और ही पिच पर खेल रहे थे जबकि बाकी बल्लेबाज़ किसी और पिच पर खेल रहे थे।
Shardul counter-attacks England in style and races to his 50 with a pull over square leg for 6.
— Sony Sports (@SonySportsIndia) September 2, 2021
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #Shardul pic.twitter.com/pzGbUPnUI8