आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। इस मैच में भी केकेआर का मिडल ऑर्डर धोखा दे गया और सलामी बल्लेबाज़ों की मेहनत पर पानी फिर गया। एक समय केकेआर की टीम 91 रन पर बिना किसी विकेट के आगे बढ़ती हुई दिख रही थी लेकिन तभी शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ दो गेंदों में मैच पलट कर रख दिया।
माही ने हाथ से फिसल रहे मैच को फिर से मुट्ठी में लाने के लिए शार्दुल को गेंद थमा दी और शार्दुल ने अपने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। शार्दुल ने सबसे पहले अर्द्धशतक बना चुके वेंकटेश अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई। रविंद्र जडेजा ने अय्यर का शानदार कैच पकड़कर सीएसके को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए नितिश राणा आए और पहली ही गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को कैैच थमा बैठे। इस तरह शार्दुल ने सिर्फ दो गेंदों में सीएसके की मैच में वापसी करवा दी और इसके बाद मिडल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और सीएसके ने 27 रन से जीत हासिल कर ली।