पाकिस्तानी बल्लेबाज शारजील खान अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट
लीसेस्टर (इंग्लैंड), 7 सितम्बर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शारजील खान ने इंग्लिश काउंटी क्लब लिसेस्टरशायर के साथ अनुबंध किया है। वह 2017 में होने वाले नेटवेस्ट ब्लास्ट टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर लिसेस्टरशायर टीम का
लीसेस्टर (इंग्लैंड), 7 सितम्बर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शारजील खान ने इंग्लिश काउंटी क्लब लिसेस्टरशायर के साथ अनुबंध किया है। वह 2017 में होने वाले नेटवेस्ट ब्लास्ट टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर लिसेस्टरशायर टीम का हिस्सा होंगे। बड़ी खबर: टीम इंडिया होगी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! BCCI ने दी धमकी
पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा शारजील ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई श्रृंखला में अपना पहला शतक जड़ा और ट्रेंट ब्रिज एकदिवसीय में 30 गेंदों में 58 रन बनाए।
लिसेस्टरशायर विदेशी खिलाड़ी के तौर पर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्लिंट मैके के साथ करार कर चुका है। इस साल नेटवेस्ट टूर्नामेंट में लेस्टरशायर की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी। उसे 14 मैचों में से चार में जीत और आठ में हार मिली थी जबकि दो मैचों परिणामहीन रहे थे। OMG: मरते-मरते बचा टीम इंडिया का यह बड़ा खिलाड़ी, हुआ फ्लीप ह्यूज जैसी घटना
Trending
लिसेस्टरशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, "मैं जानता हूं कि दूसरे काउंटी क्लबों की भी उनमें रूची थी इसलिए मैं खुश हूं कि नेटवेस्ट ब्लास्ट टी-20 टूर्नामेंट के लिए हम शारजील को अपने साथ जोड़ने में सफल रहे।" जरूर देखें: VIRAL हुई एमएस धानी और वाइफ साक्षी की ये पर्सनल तस्वीरें
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' ने बुधवार को उनके हवाले से लिखा है, "वह दमदार शॉट लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके आने से हमें एक और सलामी बल्लेबाज का विकल्प मिलेगा।"