WATCH धोनी जैसी फुर्ती दिखाकर टिम पेन ने किया स्टंप, बल्लेबाज कुछ ना कर सका !
29 दिसंबर। न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 247 रनों से जीत लिया है। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 240 रन बनाकर ऑलाआउट हो गई जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया 247 रनों से टेस्ट मैच जीतने में सफल रही।...
29 दिसंबर। न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 247 रनों से जीत लिया है। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 240 रन बनाकर ऑलाआउट हो गई जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया 247 रनों से टेस्ट मैच जीतने में सफल रही।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का नैथन लियॉन ने 4 विकेट और 3 विकेट जैम्स पैंटिंसन न चटकाए। इस मैच में जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर टिम पेन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को बेहद ही शानदार ढ़ंग से स्टंप आउट किया।
Trending
टिम पेन के स्टंपिंग को देखकर हर किसी को धोनी की याद आ गई। टिम पेन ने न्यूजीलैंड दूसरी पारी के 30वें ओवर में हेनरी निकोल्स को स्टंप किया।
हुआ ये कि नाथन लियोन ने अपनी फ्लाइट गेंद पर निकोल्स को फंसाया और चकमा खा गए तो वहीं विकेट के पीछे खड़े टिम पेन ने तेजी से स्टंप पर हेनरी की पारी का समापन कर दिया। हेनरी निकोल्स 33 रन बनाकर आउट हुए। आईसीसी ने टिम पेन के इस वीडियो को पोस्ट किया है।
Sharp work from the skipper to send back Henry Nicholls
— ICC (@ICC) December 29, 2019
Australia are six wickets away from a win. #AUSvNZpic.twitter.com/0mOvRP6vlY