Advertisement

शशांक मनोहर हो सकते हैं अगले बीसीसीआई प्रमुख

नई दिल्ली, 27 सितम्बर -| शशांक मनोहर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं। बीसीसीआई के मौजूदा सचिव अनुराग ठाकुर और पूर्व अघ्यक्ष शरद पवार गुट ने मरहूम जगमोहन डालमिया का स्थान लेने के लिए शशांक

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 27, 2015 • 05:32 AM
शशांक मनोहर इमेज
शशांक मनोहर इमेज ()
Advertisement

नई दिल्ली, 27 सितम्बर -| शशांक मनोहर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं। बीसीसीआई के मौजूदा सचिव अनुराग ठाकुर और पूर्व अघ्यक्ष शरद पवार गुट ने मरहूम जगमोहन डालमिया का स्थान लेने के लिए शशांक के नाम पर सहमति जताई है।

बीते रविवार को डालमिया का निधन हो गया था। वह 75 साल के थे।

Trending


एक स्पोर्ट्स वेबसाईट के मुताबिक ईमानदार छवि वाले विदर्भ के वकील शशांक मनोहर इससे पहले 2008 से 2011 तक बीसीसीआई प्रमुख रह चुके हैं। बाद में एन. श्रीनिवासन ने उनका स्थान लिया था।

शशांक मनोहर को उनकी साफ छवि के लिए जाना जाता है। वह क्रिकेट में भ्रष्टाचार को लेकर बिल्कुल कड़ा रुख रखते हैं और कई मौकों पर उन्होंने श्रीनिवासन की भी आलोचना की थी।

ऐसे में जबकि ठाकुर और पवार गुट ने शशांक को अध्यक्ष के तौर पर पेश करने का मन बना लिया है, श्रीनिवासन को अपने खास व्यक्ति को बीसीसीआई की शीर्ष कुर्सी पर बैठाने का मौका नहीं मिल सकेगा।

कारण यह है कि ठाकुर और पवार गुट के पास कुल 29 में से 15 मत हैं। सौरव गांगुली को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद गांगुली की ओर से भी शशांक मनोहर को समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद है।

(आईएएनएस)


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS